पटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

On

सीमलवाड़ा। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा सीमलवाड़ा ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय में प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजस्व सेवा परिषद का निस्तारण करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि 3 वर्षों से सरकार की उदासीनता एवं संवाद हीनता के कारण लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से समस्त राजस्व सेवा परिषद में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के साथ समय-समय पर हुए समझौतों के अनुसार पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के वेतनमान में सुधार किया जाए।  3 जुलाई 2021 में हुए समझौते के अनुसार पटवारी की सेवा अवधि पूर्ण करने पर वेतन श्रंखला परिवर्तन करने एवं नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिसूचित करते हुए पद को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरने एवं तहसीलदार पद 50 प्रतिशत पदोन्नति से एवं 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर 27 सितंबर को 1 दिन का पेन डाउन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बावजूद मांग पत्र निस्तारण नहीं होने पर प्रशासन गांव के संग अभियान, प्री केंपो में उपस्थित रहकर असहयोग  किया जाएगा। जिसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया तो 2 अक्तूबर से राजस्व कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय उपशाखा अध्यक्ष सरिता डामोर, ऑफिस कानूनगो योगराज सिंह शक्तावत,  भूअभिलेख निरीक्षक अनिता रोत, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार डामोर, दिनेश परमार, कुसुम कटारा, धनेश्वर भगोरा, जयदीप सिंह चारण समेत मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV