प्रतियोगी परीक्षाओ में फर्जी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया
डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओ में फर्जी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को आज डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया | जहा से कोर्ट ने एक आरोपी की 3 दिन के लिए रिमांड अवधि बढाई है तो वही दूसरे आरोपी को भी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है | धम्बोला थाने के सीआई भैयालाल आंजना ने बताया की 23 सितम्बर को धम्बोला थाना पुलिस ने पीठ कस्बे के एक किराए के घर से बाड़मेर निवासी व राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल डूंका में कार्यरत शिक्षक भंवरलाल जाट को 12 लाख 17 हजार कैश के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थियो के दस्तावेज व ब्लेंक चेक जब्त किये थे | वही 24 सितम्बर को डूंगरपुर कोर्ट में पेश करके 6 दिन का रिमांड लिया था | वही धम्बोला पुलिस ने आरोपी शिक्षक भंवरलाल जाट के साथी बाड़मेर निवासी एक अन्य शिक्षक भवंरलाल विश्नोई को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर कल गिरफ्तार किया था | दोनों आरोपियों को आज धम्बोला पुलिस ने डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट ने आरोपी भंवरलाल जाट की 3 दिन की रिमांड अवधि और बढाई है वही अन्य आरोपी भवंरलाल विश्नोई को भी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है |