प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 बांसिया व सुजा तलाई में खानापूर्ति रहा अभियान, राजस्व विभाग से जुड़े प्रार्थना पत्र ज्यादा आए
सीमलवाड़ा।। प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 का आगाज पंचायत समिति सीमलवाडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांसिया व सुजातलाई में सोमवार को हुआ। लेकिन यह शिविर महज खानापूर्ति रही। राजस्व विभाग से जुड़े कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में मायूसी छाई रही ।अधिकतर मसले राजस्व विभाग से ही जुड़े हुए थे। वही शिविर में प्रधान कारी लाल ननोमा, पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा , पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार ने जायजा लिया। चिखली एसडीएम श्रीकांत व्यास ने श्याम 4 बजे सुजातलाई मैं शिविर का निरीक्षण किया जहां पर विभागीय अधिकारी मौजूद मिले लेकिन कोई भी ग्रामीण मौजूद नहीं मिला। एसडीएम ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी शिविरों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुजा तलाई सरपंच रतन देवी भगोरा, पूर्व सरपंच पूंजी लाल भगोरा, बांसिया सरपंच सूरज देवी डोडियार ने राजस्व कार्मिकों की हड़ताल खत्म होने के बाद राजस्व शिविर दोबारा लगाने की मांग की। दोनों जगह राजस्व विभाग से जुड़े प्रार्थना पत्र ज्यादा आए। बांसिया में वैक्सीन कार्य भी हुआ। विकास अधिकारी मणिलाल मईडा ने विभागवार प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर संबंधित विभागों को जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। बांसिया में पूर्व सरपंच पर पद का दुरुपयोग कर बेशकीमती जमीन अपने परिवारजनों के नाम कराने, सीनियर स्कूल के सामने पंचायत भूमि पर अवैध तरीके से दो दुकानें बनाने, चुनाव से पूर्व आबादी पट्टो की रेवड़ियां बांटने का आरोप लगा कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, सीसी सड़क, सीमांकन, राजस्व रिकार्ड ने त्रुटि को सही कराने, बिजली निगम की मनमानी से जुड़े प्रार्थना पत्र शामिल रहे। ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल बंजारा, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर अभयसिंह मालीवाड़, जयेश खराड़ी, डॉक्टर मनीष कुमार, कार्यवाहक सीडीपीओ मीना भट्ट, आरपी प्रदीप सिंह चौहान समेत मौजूद रहे।