विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बांसिया की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हुआ। अध्यक्षता गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूनी मगरी धाम के गादीपति गिरवरगिरी महाराज, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा, पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार, युवा नेता रूपचंद भगोरा, सरपंच सूरज देवी डोडियार, उप सरपंच देविका डामोर, नारायण गिरी महाराज, हरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा, समाजसेवी शंकर लाल यादव के सानिध्य में पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि आज वर्तमान परिस्थितियों में आदिवासी समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग भटक रहे हैं। उन्होंने नशा मुक्त समाज की नीव रखने की अपील की। इस दौरान भीखा भाई, किशू भाई,पंकज बंजारा, नारायण ननोमा, रमण लाल डामोर, देवजी भाई, रावजी भाई, मावजी भाई, बकू भाई, हकसी भाई, भीखा भाई यादव, गटू भाई यादव, ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल बंजारा समेत मौजूद रहे। उसी प्रकार ग्राम पंचायत सूजा तलाई में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, सरपंच रतन देवी भगोरा, भादर में सरपंच तारा देवी कटारा, समाजसेवी विनोद कटारा के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/Rsj287tP3m4\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>