सीमलवाड़ा। बीजेपी ओबीसी सीमलवाडा ओर सलारेश्वर मंडल अध्यक्ष का दर्जी समाज द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । रविवार को खंडेश्वर महादेव मंदिर खंडिया में पिपा दर्जी समाज द्वारा पहली बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीमलवाडा ओर सलारेश्वर मंडल के दोनों अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व युवा देवेन्द्र दर्जी सीमलवाडा ओर गणेश दर्जी पीठ को सीमलवाडा ओर सालरेश्वर मंडल का अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बीजेपी का बनाने पर समाज द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के सभी समाजसेवी ,अध्यक्ष ओर युवा उपस्थित रहे । साथ ही समाज के प्रतिनिधियों ,कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ,जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या,प्रभारी जिनेन्द्र शास्त्री ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाल का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समाज में एक खुशी का माहौल रहा की पहली बार समाज से किसी राजनीतिक पार्टी ने प्रतिनिधित्व सीमलवाडा क्षेत्र में दिया ।समारोह में मोहनलाल, शंकरलाल, कन्हैयालाल, मुकेश, हेमंत, सुनील, गोपाल, ललीत , प्रियेश, नितेश, प्रदीप व समस्त दर्जी समाज प्रतिनिधि मौजूद रहे।