भारत विकास परिषद् – सीमलवाड़ा की ओर से आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। परिषद् के इतिहास में पहली बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन मॉड मे कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग हेतु पृथक पृथक सम्पादित हुई।
प्रकल्प प्रभारी डायालाल डामोर तथा परिषद् के सभी साथियो द्वारा इसका प्रचार प्रसार सोशियल मिडिया तथा व्यक्तिगत रूप से किया गया।
स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न राजकीय तथा गैर राजकीय विद्यालयों से कनिष्ठ वर्ग हेतु कुल 115 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 69 तथा वरिष्ठ वर्ग हेतु कुल 236 पंजीकृत विद्यार्थियों में से कुल 189 द्वारा उक्त परीक्षा में भाग लिया गया। अन्य विद्यार्थी तकनीकि समस्या के कारण आंशिक रूप से परीक्षा में सम्मिलित हो पाये । परीक्षा संम्पादित कराने में परिषद् के कार्यकर्ताओं के अलावा लक्ष्मणलाल डामोर (CBEO – सीमलवाड़़ा) एवं विद्युतसिंह चौहान (प्रधानाचार्य, मॉडल स्कूल सीमलवाड़ा)की अहम् भूमिका रही।
राजेन्द्रसिंह झाला सचिव,भाविप – सीमलवाड़ा ने बताया कि
इस प्रतियोगिता के विजेताओं की सूचना निम्नानुसार है –
*वरिष्ठ वर्ग*
1. कृषराज़ सिंह/सत्यपाल सिंह चौहान 87%
2. भाग्या जैन/हैमन्त जैन 86%
3. कृति पंडया/दिपिन पंडया 85%
**************************
*कनिष्ठ वर्ग*
1. ज्योति सरपोटा/दिनेशचन्द्र सरपोटा 92%
2. रीत शाह/रितेश शाह 88%
3. दिर्घ जैन/हेमन्त जैन 86%
**************************
विजेताओं को शीघ्र ही शाखा स्तर पर सम्मानित किया जायेगा एवं प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता हेतु प्रथम दो विद्यार्थियों को शामिल होना का अवसर प्राप्त होगा।