ग्राम पंचायत भैंसरा बड़ा में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर अनाथ दो भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ। आठवी में पढ़ने वाला छात्र राहुल खराड़ी व उसका छोटा भाई मुकेश जोकि पांचवी में पढ़ता है, उसके पिता भंवर खराड़ी की चार साल पूर्व मौत हो गई थी, माता नाते पर चली गई है। दोनों बच्चे अपने दादा – दादी कलजी व लाली के पास रहते है। दोनों बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया। शिविर में एसडीएम विनीत कुमार सुखाड़िया के सानिध्य में विभागवार योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पंचायत की ओर से 34 पट्टे, पालनहार योजना 3, वृद्धा पेंशन 8 जारी किए। विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी ने पंचायतीराज विभाग की जानकारी देकर मनरेगा, आवास योजना, पेंशन योजना समेत का लाभ उठाने की अपील की। शिविर का पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने भी जायजा लिया। सरपंच राजमल खराड़ी, ग्राम विकास अधिकारी सुमित शर्मा, पटवारी पीयूष अखाड़ी, उप सरपंच शंकर लाल, बाल गोविंद पाटीदार, रूपचंद भगोरा, नारायण भाई समेत मौजूद रहे।