पंचायत समिति सीमलवाडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैंदला में गुरुवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सुव्यवस्थित ढंग से क्रियान्वयन को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से टेंट लगाए गए लेकिन बेमौसम बारिश की खलल से टेंट भीग गए, जिसके बावजूद भी पंचायत प्रशासन ने शिविर को सुचारू रूप से आयोजित किया । शिविर में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा ने अवलोकन किया एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जननायक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीब तबके लोगो की सुविधा को लेकर एक ही छत के नीचे सभी विभागों के कार्य संपादित हो, जिसको लेकर प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। शिविर में प्रभारी तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया, विकास अधिकारी मणिलाल मईडा, आरपी प्रदीप सिंह चौहान,सरपंच राधा देवी डामोर, उप सरपंच टीना देवी बंजारा , ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर लाल कलाल , पटवारी मनप्रीत, कुसुम कटारा, भीमचन्द, सुहाग लोहार, सीडीपीओ मीना भट्ट समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस खुशनुमा मौसम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय सिंह मालीवाड़ के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर पिलाया गया एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत की ओर से 87 आबादी पट्टा , 10 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं कृषि विभाग से एक कृषि यंत्र वितरित किए गए ।वहीं राजस्व विभाग की ओर से 11 खातेदारी जमीन का आपसी रजामंदी से बंटवारा किया गया ।नामांतरण 147 , शुद्धिकरण 102 समेत कार्य किए गए वहीं ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि राशन डीलर मनमर्जी से राशन वितरण करता है एवं उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है।