सीमलवाड़ा।। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल डामोर एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कलाल ने शुक्रवार को क्षेत्र की कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें राउमावि साकरसी का निरीक्षण के समय स्कूल में 14 में से 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिसमें मोहनलाल सरपोटा, भावेश बलाई, अमृत लाल रोत , हरिश्चंद्र हंगात, भगवती लाल खांट, गौतम लाल डिंडोर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगन्नाथ रोत अनुपस्थित मिले जिन्हे कारण बताओ नोटिस जारी कर 17 सीसीए की कार्रवाई प्रारंभ की। रामावी बरछावाड़ा, राउप्रावि अलवर, राप्रावि शेकारी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण मैं विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक गतिविधियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कक्षा नौवीं से 12वीं मैं शिक्षण गतिविधियों पर चर्चा कर एसओपी की पालना पर जोर देने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय द्वारा संचालित ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों स्माइल 3:0, आओ घर में सीखें 2 , शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, क्विज प्रतियोगिता, अभिभावक कॉलिंग, शाला दर्पण रैकिंग, पैरामीटर, रिकॉर्ड संधारण समेत गतिविधियों के बारे में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।