राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सीमलवाड़ा ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज उपखंड़ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा ।उपशाखा मंत्री राजेश कुमार पाटीदार ने बताया कि प्रदेश की कार्य योजना अनुसार आज प्रदेश के उपखंड़ कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व शिक्षा मंत्री को शिक्षको की लंबित सात सूत्री मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करने व स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय सीमलवाड़ा, जिला डूंगरपुर के शिक्षको को बजट अभाव के कारण तीन तीन माह से वेतन न मिलने से शिक्षको को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही राजकीय विद्यालय से विद्यालय समय ढाई घंटे अधिक है । राजकीय कार्मिकों की तरह मॉडल विद्यालय के कार्मिकों का वेतन ऑटो प्रोसेज से किया जाए, साथ ही एक घंटा समय मे राहत प्रदान करने का आग्रह किया । ज्ञापन के समय पूर्वजिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, विद्युत सिंह चौहान,उपशाखा अध्यक्ष रमेश लबाना,नानूराम कटारा, दिलीपसिंह चौहान, करण सिंह डामोर,राकेश पण्डया, राजेश पाटीदार, भगवतसिंह चूंडावत,ऋतुराज सिंह चौहान, अक्षय डामोर, महेंद्र पाटीदार शिक्षक उपस्थित थे ।