राजस्व कार्मिकों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया बहिष्कार
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद प्रदेश शाखा के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा लम्बित मांगो पर सुनवाई में उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने के विरोध में शनिवार को हड़ताल रख राजस्व कार्यों का बहिष्कार किया ।
परिषद के जिला महामंत्री योगराजसिंह शक्तावत ने बताया कि परिषद से जुड़े तहसीलदार,उप तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक,ऑफिस कानूनगो,पटवारी पूरे जिले के राजस्व कार्यालयों में शनिवार को तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है।
सीमलवाड़ा उप शाखा अध्यक्ष सरिता डामोर ने बताया कि सरकार हमारी मांगों को लगातार नजर अंदाज कर रही है। समझौते के बावजूद सरकार द्वारा उदासीनता का रवैया अपनाया हुआ है। सरकार द्वारा मांगें नही माने जाने पर 2 अक्तूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार किया गया है। तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया,ऑफिस कानूनगो योगराज सिंह शक्तावत, राजेंद्र डेंडोर समेत मौजूद रहे।