सीमलवाड़ा ब्लॉक की राप्रावि नाका तलाई, चाडोली में बच्चों को खराब गैंहू वितरण करने पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा किया। सूचना पर सरपंच रमेश कुमार भगोरा मौके पर पहुंचे। स्कूल में पौषाहार के बदले राशन सामग्री जिसमे गैंहू व चावल वितरण किया जा रहा था जिसमें गैंहू बिल्कुल खराब पाया गया। सरपंच ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो गैंहू जानवर भी नही खा सकते वो बच्चों को कैसे वितरण किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक धनेश्वर रोत द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सरपंच ने प्रधानाध्यापक की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए। अभिभावकों को खराब गैंहू वितरण करने पर तत्काल ही वापस मंगवा कर सही गैंहू वितरण करने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक धनेश्वर ने बताया कि आगे से ही ऐसा ही गैंहू आ रहा है, ऐसे में हम क्या करे, बिना वजन के ही बोरियां उतारने की जानकारी सामने आई है। शिक्षिका जया यादव ने बताया कि खराब गैंहू आया है, ग्रामीणों की नाराजगी पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी जा रही है।
सरपंच रमेश कुमार भगोरा, कांतिलाल ननोमा, बसंत लाल डेंडोर, बिहारी डेंडोर, वीरेंद्र डामोर, गणेश लाल रोत , कैलाश ननोमा, भीखा भाई डेंडोर, गौतम भाई डेंडोर समेत अभिभावक मौजूद रहे।