सीमलवाड़ा।। राशन कार्ड को जनाधार से मैपिंग कार्य की समीक्षा बैठक जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार सीमलवाड़ा में आयोजित हुई। बैठक में राशन कार्ड को आधार से मैपिंग करने प्रोजेक्ट की प्रक्रिया राशन डीलरों को बताई गई। समीक्षा के दौरान डीएसओ आलोरिया ने चिंता जताते हुए कहा कि सीमलवाड़ा ब्लॉक क्षेत्र में कुल 12280 राशन कार्ड को आधार से मैपिंग कर करनी है लेकिन अब तक महज 20 फीसदी ही मैपिंग हो पाई है। अन्य ब्लोकों में बेहतर कार्य हो रहा है लेकिन सीमलवाड़ा ब्लॉक पिछड़ने से जिले का औसत कम हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं इस प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में राशन डीलरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न्यूनतम प्रोग्रेस वाले डीलरों को सख्त हिदायत देते हुए 15 अगस्त तक बेहतर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहां की 16 अगस्त को पुनः समीक्षा बैठक होगी, जिसमें न्यूनतम प्रोग्रेस वाले डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसओ ने बताया कि किसी सरकारी कर्मचारी को राशन वितरण किया तो डीलर भी जिम्मेदार होगा, न्यूनतम प्रोग्रेस वाले राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई होगी, लैंप्स का राशन वितरण का कमीशन व्यक्तिगत खाता नंबर में जमा होता है तो वसूली की जायेगी। बैठक मैं प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक भंवराराम , जिला सांख्यिकी अधिकारी जिनेश भट्ट , ब्लॉक सहायक सांख्यिकी अधिकारी अतुल जैन समेत राशन डीलर मौजूद रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/R_0G8iUmz5E\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>