सीमलवाड़ा।। राहगीरों से अवैध रूप से पैसे मांगने ओर पत्थरबाजी करने के आरोप में धंबोला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रमेश चंद्र कटारा ने बताया की सीमलवाड़ा पीठ मुख्य मार्ग पर आए दिन राहगीरों व वाहन चालकों से रुपए मांगने व नही देने पर पीछा कर पत्थरबाजी की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर एक टीम गठित कर निगरानी में लगा दिया था। बुधवार शाम को सीमलवाडा – पीठ मार्ग पर राहगीरों से पैसे मांगने की शिकायत मिलने पर आरोपियों का पीछा कर पकड़ा।गिरफ्तार आरोपी गेलन निवासी सुखलाल पुत्र अर्जुन बरंडा, बांसिया निवासी सुरेंद्र पुत्र हकरा डेंडोर है। टीम में थानाधिकारी रमेश चंद्र कटारा, हैड कांस्टेबल विद्याशंकर, जीतमल व हरिश कुमार है। गिरफ्तार दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को मेघरज के एक वाहन चालक को रोक कर रुपए मांगे थे, नही देने पर वाहन पर पत्थर मारे थे। उसी प्रकार कई शिकायतें लगातार मिल रही थी।