सीमलवाड़ा।। रीट परीक्षा 2021 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सीमलवाड़ा ब्लॉक प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ जुट गया है। कार्यवाहक एसडीएम जगदीश चंद्र बामणिया की अध्यक्षता में यातायात, भोजन प्रभारियों एवं वीडियो ग्राफरों की बैठक आयोजित की। पंचायत समिति सीमलवाडा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कार्यवाहक एसडीएम ने रीट अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक सकुशल पहुंचाने की जिम्मेदारी एवं उनके ठहरने खाने-पीने की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में नियमानुसार वीडियोग्राफी करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल डामोर , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज कलाल एवं आरपी प्रदीप सिंह चौहान ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दूसरी ओर कार्यवाहक एसडीएम जगदीश चंद्र बामणिया ने समस्त परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहां की समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं एवं नियमों का पालन करते निर्भीक होकर परीक्षा दे। नियम विरुद्ध कोई भी वस्तु या सामग्री अपने साथ नहीं ले जाय।