रीट- डूंगरपुर पुलिस की गिरफ्त में आया 500 से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला – 4 परीक्षार्थियों को जेल,मास्टर मांइड रिमांड पर
डूंगरपुर। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले बाड़मेर जिले के ई-मित्र संचालक को बाड़मेर पुलिस ने डूंगरपुर धंबोला थाना पुलिस को सौंपा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। धंबोला थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि 23 सितंबर को पीठ कस्बे में एक कॉम्पेक्स में कमरे पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया था। आरोपी शिक्षक के पास 12 लाख 17 हाजर रुपये कैश, साढ़े 7 लाख रुपये का एक चेक और अन्य ब्लैंक चेक मिले थे। धंबोला थानाधिकारी ने बताया कि बाड़मेर पुलिस ने दबिश देकर ई-मित्र संचालक हरीश जाट को पकड़ृा था। उसके ई-मित्र केंद्र और तलाशी में 500 से ज्यादा आधार कार्ड मिले। हालांकि इसमें से कितने आधार कार्ड फर्जी तरीके से बनाये इसकी जांच की जा रही है।पुलिस ने मामले में रीट व कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के एवज में मुख्य आरोपी शिक्षक भंवरलाल को रुपये देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। चारों आरोपी परीक्षार्थी सोहनलाल, सूरजमल, शिवराज व मनोज को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया था। सोमवार को चारों आरोपियों के रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, यहां से कोर्ट ने चारों को जेल भेज दिया है।