सीमलवाड़ा।। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाया । ग्राम पंचायत बांसिया में ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच वैक्सीन लगवाया वही सरपंच सूरज देवी डोडियार, पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार पाटीदार , ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल बंजारा एवं उप सरपंच देविका डामोर समेत वार्ड पंच कीशु भाई यादव, पंकज बंजारा, तुलसी बारिया, नारायण ननोमा समेत ने लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया। एएनएम शारदा डोडियार, कोविड सहायक मनीषा यादव, नीरज भट्ट, प्रवीण भगोरा, जयपाल सिंह चौहान समेत ने वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग किया। एएनएम शारदा डोडियार ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक 110 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। सरपंच सूरज देवी डोडियार ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों द्वारा वैक्सीन लगवाने पर घर के बच्चे भी सुरक्षित रह सकते है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/c7i2K59sylI\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>