सीमलवाड़ा ।। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सीमलवाड़ा की बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीमलवाड़ा में पूर्व जिला अध्यक्षप्रवीण जैन के मुख्य अतिथि में आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष रमेश लबाना व विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता दिलीप सिंह चौहान ,सुरेश पाटीदार रहे स्वागत उद्बोधन उपशाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र लबाना ने दिया । मंत्री राजेश कुमार पाटीदार ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रवीण जैन ने अपने उद्बोधन में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए लक्ष्य की पूर्ति उपशाखा द्वारा किये जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि संघठन शिक्षको व शिक्षार्थियों की समस्याओं को उठाकर पुनीत कार्य करता है उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए नए शिक्षको को जोड़ने का आव्हान किया । शिक्षक नेता दिलीप सिंह चौहान ने संघठन शिक्षक समस्यओं के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य व वृक्षारोपण पर बल दिया सुरेश पाटीदार ने शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति नए आयाम स्थापित करेगी बैठक में मार्च 2020 के 15 दिन के वेतन भुगतान ,एरियर सरेंडर का समय पर भुगतान,अन्य जिले से गृह जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के वरीयता को यथावत रखने, सर्विस बूको का समय पर संधारण कर कार्मिकों को बताना ,शिक्षा सहयोगी व पैरा टीचरों के बड़ा मानदेय का भुगतान ,कनिष्ठ सहायकों का सम्मान जनक वेतन ,जीपी एफ गेप का समायोजन करने आदि विषयों पर चर्चा की गई । बैठक में अक्षय डामोर,लोकेश पाटीदार,वीरसिंह डामोर, कुश भट्ट मौजूद थे । संचालन मंत्री राजेश कुमार पाटीदार ने व आभार अक्षय डामोर ने माना ।