शिक्षा ही व्यक्ति की उन्नति का सर्वोत्तम साधन है

On

सीमलवाड़ा ।।शिक्षा ही व्यक्ति की उन्नति का सर्वोत्तम साधन है ।यह उद्गगार  मनोज कलाल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमलवाड़ा  ने पीईईओ पीठ  क्षेत्र के समस्त संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए प्रकट किए। जिला  निष्पादन  समिति की बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त पीईईओ क्षेत्र में संचालित स्माइल- 3 एवं आओ घर से सीखे-2 कार्यक्रम की भौतिक सत्यापन हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था प्रधानों से स्माइल  कार्यक्रम के अंतर्गत  संचालित समस्त गतिविधियों  को प्रतिदिन एवं साप्ताहिक  नियमानुसार ऑनलाइन करने के  दिशा निर्देश दिए गए  साप्ताहिक  क्विज में  सीमलवाड़ा ब्लॉक के सर्वाधिक विद्यार्थियों को  प्रविष्ट करने हेतु आव्हान किया गया । प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति, पीएमएस पोर्टल पर सी   डब्ल्यू एस एन की प्रविष्टि, सभी शिक्षकों को स्टाफ लॉगइन द्वारा एपीएआर   भरवाने हेतु पाबंद करने, विद्यालयों में किचन गार्डन बनाकर  औषधिय पौधे लगाने , अधिकाधिक वृक्षारोपण करने , एक से पांच तक के विद्यार्थियों के पोर्टफोलियो तैयार करने, नामांकन में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने, संबंधी दिशा निर्देश देते हुए किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश सिंघवी,  प्रथम सहायक अजीत जैन ,सत्यपाल सिंह चौहान, प्रेमचंद डामोर, जिज्ञासा झाला , अंकुश डोडियार इत्यादि उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रात कालीन सत्र में सीबीईओ मनोज कलाल द्वारा पीईओ सरथूना के  प्रधानाचार्य हेमराज यादव की उपस्थिति में समस्त संस्था प्रधानों की सामूहिक बैठक लेकर उक्त सभी बिंदुओं का भौतिक सत्यापन कर विभागीय संबलन  दिया गया। अंत में कलाल  ने कहा कि दुनिया मैं आई इस महामारी के काल में हम सभी को मिलकर यह प्रयास करने है की  हमारी आने वाली पीढ़ी किसी भी प्रकार से  शिक्षा से वंचित नहीं रहे। विभागीय निर्देशों के साथ आप स्वयं आपके क्षेत्र परिस्थिति के अनुसार बच्चों को अधिकाधिक शिक्षा से लाभान्वित करने का प्रयास करें।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV