श्री प्रताप फाउंडेशन बैनर तले क्षत्रिय बागड़ महासभा ब्लॉक सीमलवाड़ा ने सौंपा ज्ञापन, नोखा में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की जांच कराने की मांग

On

श्री प्रताप फाउंडेशन बैनर तले क्षत्रिय बागड़ महासभा ब्लॉक सीमलवाड़ा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम सीमलवाड़ा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर बीकानेर में नोखा क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । ज्ञापन में बताया कि बीकानेर में नोखा क्षेत्र में राजनीतिक एवं प्रशासनिक शह पर हो रही अपराधिक घटनाओं पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें बताया कि क्षेत्र के हिमतसर पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेघसिंह पर 7 अक्टूबर को गांव के मुख्य बाजार में एक दर्जन लोगों ने बेरहमी से मार पीट कर अधमरा कर दिया था। वही इससे पूर्व 17 जुलाई 2020 को पारवा क्षेत्र में सरपंच चुनाव लड़ चुके जितेंद्र सिंह की चुनावी रंजिश के कारण निर्मम हत्या की गई वही इसी मामले में बीकानेर के 25 मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर शामिल थे जिसमें पुलिस ने 14 लोगों को पुलिस जांच में बरी कर दिया। वही 9 मार्च 2020 को नोखा शहर मैं पुलिस थाने के पास गाड़ी में बैठे दो लोगों को जिंदा जला दिया था जिसमें जांच में लापरवाही बरतने पर आरोपियों को जमानत मिल गई एवं कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वही 29 मार्च 2020 को शराब माफिया द्वारा बजरंग सिंह की निर्मम हत्या की गई थी। क्षेत्र में राजनीतिक एवं प्रशासनिक शह पर घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे में आमजन भयभीत नजर आ रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से प्रदेश स्तरीय विश्वसनीय एजेंसी से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय  ब्लॉक  अध्यक्ष  देवेन्द्र सिंह सोलंकी, विरेन्द्र सिंह  बेडसा,  बलवीर सिह  साकरसी,   महावीर सिंह  सीमलवाड़ा,     कुन्दन सिंह पीठ, रतनसिंह पीठ,  दिग्विजय सिंह  सीमलवाडा,  बलराज सिंह चौहान बांसिया,  अल्पेंद्र सिंह भाणासिमल,  कुलदीप सिंह पीठ,  देवेन्द्र सिंह चौहान पीठ,   जगत सिंह ढूंढावाड़ा समेत मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV