संभाग स्तरीय धन्वंतरि जयंती समारोह उदयपुर* में विभागीय एवं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
आयुर्वेद विभाग जिला डूंगरपुर उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार शर्मा आयुर्वेद औषधालय घोटाद, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं सम्भागीय समन्वयक (PRS) आयुर्वेद विभाग, आयुर्वेद औषधालय सिथल डॉ अभयसिंह मालीवाड, कार्यालय आयुर्वेद विभाग डूंगरपुर से कनिष्ठ सहायक शांति लाल रोत, रईस गुल खान कंपाउंडर आयुर्वेद औषधालय सरोदा, हिरिया मीणा परिचारक आयुर्वेद औषधालय साबला को सम्भागीय आयुक्त उदयपुर संभाग राजेंद्र भट्ट (IAS) के मुख्य आतिथ्य में अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग डॉ महेश दत्त दाधीच द्वारा आयोजित *आयुर्वेद दिवस संभाग स्तरीय धन्वंतरि जयंती समारोह उदयपुर* में विभागीय एवं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन सम्भागीय समन्वयक उदयपुर संभाग डॉ शोभा लाल औदीच्य द्वारा किया गया ।