पंचायत समिति सीमलवाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिथल में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का प्रधान कारी लाल ननोमा एवं पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा ने जायजा लिया । शिविर प्रभारी तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया , विकास अधिकारी मणिलाल मईडा के सानिध्य में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की ग्रामीणों को जानकारी दी । शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान कारी लाल ननोमा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा यह है कि शिविर के माध्यम से सभी विभागों के कार्य एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को सुलभ हो लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर से अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं ।वहीं पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी प्रशासन गांवों के संग शिविर का उद्देश्य आमजन को राहत देना है । कृषि पर्यवेक्षक पृथ्वीराज सिंह चौहान द्वारा कृषि विभाग की जानकारी दी गई जिसमें सब्सिडी पाइप लाइन योजना समेत की जानकारी दी जिस पर सरपंच गोवर्धन लाल डामोर ने आक्रोश जताते हुए कहा कि कृषि पर्यवेक्षक अपने चहेतों को ही विभागीय लाभ दे रहे हैं, पंचायत क्षेत्र में अधिकतर पात्र लोग कृषि विभाग की योजनाओं से वंचित हो रहे हैं । ग्राम पंचायत की ओर से आबादी पट्टा 52, जॉब कार्ड 15, पेंशन 1, जन्म प्रमाण पत्र 2, मृत्यु प्रमाण पत्र 1 समेत जारी किए गए । शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभयसिंह मालीवाड़ ने ग्रामीणों को आयुर्वेद काढ़ा तैयार कर वितरित किया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर जानकारी दी। वही महिला एवं बाल विकास परियोजना अंतर्गत एक गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म अदा की गई। शिविर में आरपी प्रदीप सिंह चौहान, सीडीपीओ मीना भट्ट, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाटीदार , रमेश पाटीदार , उप सरपंच करण बंजारा ,पूर्व सरपंच जीवराम भगोरा , ग्राम विकास अधिकारी राजसिंह चौहान, प्रियेंद्र सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।