सीमलवाड़ा कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध, पीला पंजा चलाकर हटाता अतिक्रमण
सीमलवाड़ा।। कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया। सोमवार को ग्राम पंचायत कोरम की पहल पर पुलिस विभाग उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, सीआई भैयालाल आंजना, चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया समेत के सानिध्य में मांडली चौराहे से मुख्य मार्ग, रोडवेज बस स्टेंड परिसर, धंबोला मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जेसीबी की सहायता से दुकानों के ऊपर तीन शेड, पतरों को हटाया गया। कुछ अतिक्रमियों का सामान भी जब्त किया गया।
वहीं दुकानों के बाहर तीन शेड उखाड़ने पर व्यापारियों ने विरोध शुरू किया। कुछ देर के लिए काफी गर्मागर्मी का माहौल बना रहा। व्यापारियों ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन की वजह से काफी नुकसान हुआ है, आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली त्योहार आने से व्यापारियों को कुछ उम्मीद जग रही है, ऐसे में अतिक्रमण हटाने के नाम से व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। सीआई भैयालाल आंजना ने व्यापारियों के विरोध के चलते शाम 6 बजे तक राहत देते हुए दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण को लेकर दुकानों को चिन्हित भी किया गया है। निर्धारित समय के बाद भी अतिक्रमण होने पर सख्ती के साथ करवाई करने की चेतावनी दी है। सरपंच विजयपाल डोडियार, उप सरपंच परेश पाटीदार, वार्ड पंच जगदीश पंड्या, संजय भोई, पराग सोनी, जयेश वसीटा समेत मौजूद रहे।
देखे पूरा वीडियो
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/KnZNPVTklzE\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>