सीमलवाड़ा।। कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी पीला पंजा चलाया गया। पुलिस प्रशासन की अगुवाई में ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। मंगलवार को पीठ मार्ग पर अतिक्रमण हटाते हुए, मुख्य मार्ग , धंबोला मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया वहीं कुछ व्यापारियों को सख्त हिदायत देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था जिसका व्यापारियों ने विरोध किया था। वही पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार शाम तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी थी । वहीं अधिकांश व्यापारियों ने स्वत: ही अपने दुकान के ऊपर तीन शेड, छज्जा इत्यादि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। सख्त हिदायत देने के बावजूद भी कुछ व्यापारियों द्वारा नजरअंदाज करने पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाया। मुख्य मार्ग से सटकर फर्श बनाए जाने पर जेसीबी से तुड़वाया दिया। जिससे सिकुड़ी हुई सड़क काफी चौड़ी नजर आई। मंगलवार को ग्राम पंचायत नरमी बनाई हुआ था वहीं पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं कस्बे वासियों ने पुलिस प्रशासन की इस रवैया को लेकर खुशी जताई है। थ्री व्हीलर टेंपो, क्रूजर जीपों के लिए पीठ मार्ग व डूंगरपुर मार्ग के लिए स्टेंड को लेकर भूमि चिन्हित कर पार्किंग स्थल को सुचारू शुरू किया। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, सीआई भैयालाल आंजना, चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया, सरपंच विजयपाल डोडियार, उप सरपंच परेश पाटीदार, चौकी प्रभारी गोविंद सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रतन लाल कलासुआ समेत मौजूद रहे।