सीमलवाड़ा कस्बे में निलेश संघवी एण्ड कम्पनी चार्टेड एकाउंटेंट्स व टैक्स केयर एसोसिएट्स कार्यालय का उद्घाटन
सीमलवाड़ा।। कस्बे में निलेश संघवी एण्ड कम्पनी चार्टेड एकाउंटेंट्स व टैक्स केयर एसोसिएट्स कार्यालय का उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष व श्री अठारह हजार दशा हूमड़ दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, पूर्व प्रधान महेंद्र बरजोड, मुस्ताक अहमद पठान, हबीब भाई फुमती, राजमल कोठारी, गोवर्धन डेचिया,विनोद कटारा, नागेंद्र सिंह चौहान समेत के सानिध्य में कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।सीए नीलेश संघवी , सीए अफजल मोहम्मद, सीए सौरभ जैन, नमन संघवी व हनीफ मोहम्मद समेत ने अतिथियों का पगड़ी व माल्यार्पण कर स्वागत किया। गिरवर सिंह,सरपंच विजयपाल डोडियार, उप सरपंच परेश पाटीदार, जगदीश पंड्या, पुरुषोत्तम पाटीदार, राजमल कोठारी, गोवर्धन डेचिया, प्रभु लाल लबाना, मनोहर सिंह चौहान, हेमंत शाह, मुकेश कोठारी, अब्बास लखारा, रविन्द्र संघवी, मुकेश डेचिया, कमलेश कोठारी, तेजपाल पंचोरी कुआ,, विपिन संघवी, अतुल संघवी,नमन संघवी, अक्षय संघवी, मुकेश कोठारी ,शिल्वी ,न्यूवी संघवी, सुमतिलाल सैरेया, कमल कुमार गोदावत, राजमल शाह,यशवंत कोठारी, डॉ विपिन शाह ,ममता संघवी, जीना संघवी, संगीता संघवी, विजय लक्ष्मी, शिल्पा संघवी, कल्पेश पंचोरी, अशोक कोठारी पुनर्वास कॉलोनी, हर्षद पंचोरी कुंआ, दर्पण संघवी, दीपक जेन, उमेश पंचोरी मौजूद रहे।