सीमलवाड़ा कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान सोमवार से शुरू होगा। इससे पूर्व रविवार को व्यवस्था सुधारने को लेकर पहल की गई। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल मीणा, धंबोला सीआई भैया लाल आंजना एवं सीमलवाड़ा सरपंच विजयपाल डोडियार समेत ने सब्जी वालों के लिए रोडवेज बस स्टैंड परिसर एवं नया बस स्टैंड के पास पंचायत भूमि पर भूमि चिन्हित की गई है। वही थ्री व्हीलर टेंपो के लिए भी स्टैंड के लिए भूमि चिन्हित की गई है। वही पुलिस की ओर से समस्त व्यापारियों को हिदायत देते हुए सोमवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने को लेकर आगाह किया गया है। डिप्टी रामेश्वर लाल चौहान ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू की जाएगी। अतिक्रमियों को कई बार चेतावनी दी गई है जिसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। व्यापारियों ने दुकान के बाहर अतिक्रमण कर सामान फैलाया है जिस वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। चौड़ी सड़क सिकुड़ी हुई नजर आ रही है।