सीमलवाडा कस्बे में एसपी सुधीर जोशी द्वारा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमे डिप्टी रामेश्वर लाल चौहान,एसडीएम हनुमान राम चौधरी,सीआई भैयालाल अंजना, मंचासीन रहे। जिसके उपरांत सीएलजी बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें एसपी सुधीर जोशी ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र के भामाशाहओं का पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। साथी साथ ही कार्यालय भवन जीर्णोद्धार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले भामाशाहों का एसपी जोशी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सीआई धम्बोला ने बाजार व बॉर्डर गश्त की व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त 10 होमगार्ड कि स्वीकृति प्रदान करने की मांग की । साथ ही कस्बे में कुछ विभाग व कुछ भामाशाह के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। डिप्टी रामेश्वर ने बताया गया कि विधायक मद से करीब साढे चार लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। भामाशाह के सहयोग से शीघ्र ही सीमलवाड़ा धंबोला कस्बे सीसीटीवी लेस होंगे। कस्बे के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध कराने की मांग की। ताकि यातायात बाधित ना हो। बैठक में सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा,प्रियकांत पंडया,पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा, महेंद्र बरजोड़ सरपंच विजयपाल डोडियार,गोवर्धन लाल डामोर, पसंस महेंद्र भगोरा,परेश पाटीदार,मुश्ताक़ खान पठान, एईएन हर्षद पंचाल,रूप चंद भगोरा, गटु सिंह डामोर,नूर आलम मकरानी, डामोर,विपिन कोठारी,जगदीश पंड्या,सुरेश भोई,हबीब फुमती,पुरषोत्तम पाटीदार,प्रकाश पंड्या,अनिल मिश्रा, रतन सिंह, कुंदन सिंह,शाहिद बंगा, विशाल कलाल, विजय कलाल सहित मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण लबाना ने किया वहीं आभार धंबोला सीआई भैया लाल आंजना ने जताया।