जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डूंगरपुर के सचिव अमित सहलोत एवं विधिक सेवा समिति सीमलवाड़ा के अध्यक्ष सिविल न्यायाधीश के निर्देशन में आज पीएलवी गौरव पंड्या विधिक सेवा समिति सीमलवाड़ा , पीएलवी लक्ष्मण डामोर चीख़ली , पीएलवी महिपाल डामोर झौथरी ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं देश की आजादी के 75 वर्ष होने पर विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय सीमलवाड़ा में संस्था प्रधान ललित भट्ट की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि सरपंच विजयपाल डोडियार के सानिध्य में विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीमलवाड़ा कस्बे में विभिन्न गली मोहल्ले व मुख्य मार्ग पर रैली निकाल लोगों को विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी दी । कार्यक्रम में पीएलवी गौरव पंड्या ने बच्चो को बताया कि बाल विवाह एक अपराध है, इसे हम सब को रोकने का प्रयास कर इस कुप्रथा को रोकना होगा । सरपंच विजयपाल डोडियार ने भी बच्चो को बाल श्रम के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर संस्था प्रधान ललित भट , विजयपाल डोडियार सरपंच सीमलवाड़ा , अध्यापक गोपाल पाटीदार ,नरेंद्र सिंह, पोपट सिंह लबाना ,रंजना पाटीदार , रीना पंड्या, धम्बोला थाने से कांस्टेबल जीतमल एवं अरविंद कुमार समेत मौजूद रहे।