सीमलवाड़ा पुलिस चौकी में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, धंबोला थानाधिकारी रमेशचंद्र कटारा के सानिध्य में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई।
डिप्टी चौहान ने आगामी त्योहारों जैसे जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी आदि आयोजन कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरते हुए करने के निर्देश दिए। सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित नहीं करने के निर्देश दिए ।कोरोना अभी खत्म नही हुआ जबकि वापस पैर जमा रहा है, ऐसे में सावधानी बरतने के निर्देश दिए। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार से उल्लघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द अमल में लाने की जानकारी दी।विपिन कोठारी, मनोज पंचाल, हेमंत दर्जी, रूपचंद भगोरा, सुनील कलाल,संजय भोई, कमलेश सुथार,संजय कलाल समेत कई मौजूद रहे। वही एएसआई गोविंद सिंह,अरविंद कटारा, देवीलाल ननोमा समेत मौजूद रहे।