स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष स्व गौरीशंकर पंड्या को दी श्रद्धांजलि आईपी
स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस स्वर्गीय गौरीशंकर पंड्या की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्वर्गीय गौरी शंकर पंड्या के पुत्र हंसमुख पंड्या के निवास स्थान सीमलवाड़ा में बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधान कारी लाल ननोमा, पूर्व प्रधान महेंद्र बरजोड़,रजनीकांत पंड्या, कुंदन सिंह चौहान, मुस्ताक अहमद पठान, समाजसेवी प्रकाश पंड्या, सरपंच विजय पाल डोडियार, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, गोवर्धन लाल डेचिया, राकेश भाई देसाई, धर्मेंद्र त्रिवेदी, प्रवीण कोठारी ,पुरुषोत्तम पाटीदार, रूपचंद भगोरा, देवी लाल कलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन लाल पाटीदार, गोविंद राम पाटीदार ,कांतिलाल कलाल, भारत त्रिवेदी, हबीब भाई, शाहिद बंगा ,देवेंद्र दर्जी, जयेश वसीटा, दिनेश पंड्या, कीर्ति पंड्या समेत ने स्वर्गीय गौरीशंकर पंड्या की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । बताया कि स्वर्गीय गौरी शंकर पंड्या क्षेत्र के नामचीन हस्तियों में शामिल थे ,उनका व्यवहार ही आज तक लोगों के दिल में बसा हुआ है। वही स्वर्गीय पंड्या के पुत्र प्रियकांत पंड्या, हंसमुख पंड्या, गोपाल पंड्या, जगदीश पंड्या समेत ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर आभार जताया।