राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सीमलवाड़ा द्वारा प्रदेश नेतृत्व आव्हान पर आज शिक्षक समस्याओं को लेकर पुर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण जेन,दिलिप सिंह चौहान, राकेश पण्डया, अध्यक्ष रमेश लबाना,कोमेंद्रसिंह चौहान , विद्युत सिंह चौहान ,नानूराम कटारा, करण सिंह डामोर, बलवन्त डामोर के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा। उपशाखा मंत्री राजेश कुमार पाटीदार ने बताया कि आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया,पूर्व प्रधान महेन्द्र बरजोड, राजमल कोठारी,जगदीश पण्डया, विनोद कटारा सहित जनप्रतिनिधियों
को ज्ञापन सोपा । साथ ही स्वामी विवेकानंद मोडल विद्यालय की समस्याओं का भी अलग से ज्ञापन प्रेषित किया ।
जनप्रतिनिधियों की कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार को उनके आवास पर शिक्षक नेताओ ने ज्ञापन सोपा ।
इस अवसर पर मुकेश कोठारी, अक्षय डामोर,अविन्द लबाना,दिनेश भोई,रमण लाल पाटीदार शिक्षक मौजूद थे ।