10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा विशाल नि:शुल्क शिविर 15 से, खांसी, श्वास रोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, चर्म रोग सहित रोगों का होगा उपचार
चौरासी | आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान के सौजन्य से विशिष्ठ संगठन योजना अंतर्गत 10 दिवसीय विशाल नि:शुल्क अंतरंग आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धंबोला में बुधवार से शुरू हुआ। शिविर में उपनिदेशक डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं सहायक निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. अभयसिंह मालीवाड ने शिविर में खांसी, श्वास रोग, उदर रोग, आमवात, संधिवात, पथरी, स्त्रीरोग, शिशुरोग, चर्म रोग जैसे विविध रोगों की आउट डोर चिकित्सा और अर्श, भगंदर रोगियों की बुधवार और गुरुवार को भर्ती कर आयुर्वेद क्षारसूत्र पद्धति द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञों की जानकारी में दी जाएगी। अर्श, भगंदर रोगी को अपने साथ में थाली, लोटा एवं गिलास लेकर आना है।
शिविर में अर्श विशेषज्ञ डॉ. सुभाष चंद्र भट्ट दिवडा छोटा, डॉ. सतानंद सिंह पीठ, डॉ. यशवंत परमार धंबोला, डॉ. पियूष बुनकर कोकापुर, डॉ. जयंत कुमार मेताली, डॉ. अभयसिंह मालीवाड सरथुना, डॉ. ज्योति डामोर करावाड़ा, डॉ. कंचन मीणा खड़गदा, डॉ. शान्ति लाल परमार महूडी एवं आयुर्वेद कंपाउंडर रामलाल भगोरा, दिनेशचंद्र डेंडोर, विमल प्रकाश रोत, भायचंद डामोर, रमेशचंद्र फेरा, गोविंद राम रोत, आयुर्वेद नर्स पारी परमार, अर्चना आमलिया, परिचारक देवचंद डामोर, कन्हैया लाल परमार, जगदीश रोत, दिनेश मीणा, राजेंद्र प्रसाद, कान्ति लाल बुनकर, उदयलाल रोत, सुखलाल कलासुआ, लक्ष्मी देवी, लकमा देवी सेवाएं देंगे ।