गुजरात बस में 110 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, चौरासी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
चौरासी | चौरासी पुलिस ने गुजरात बस में अवैध शराब जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौरासी थानाधिकारी भैमजी गरासिया ने बताया कि एसपी राशि डोगरा डूडी एवं एएसपी सुरेश कुमार सांवरिया व सीमलवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गुजरात बस में कुछ लोग अंग्रेजी शराब ले जा रहे हैं। सूचना पर थानाधिकारी भैमजी गरासिया, हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह, निर्मल कुमार, शंभूसिंह, जगदीश कुमार ने झौथरी तिराहे पर नाकाबंदी की। डूंगरपुर से आ रही गुजरात बस को रुकवा कर तलाशी ली, जिसमें बस में पीछे की सीट पर बैठे पांच व्यक्तियों के पैरों के नीचे दो दो बैग रखे हुए थे, खोलकर देखा तो शराब भरी थी। पुलिस ने पांचों को थाने ले जाया गया।
बैगों में भरी शराब की गिनती करने पर कुल 110 बोतल मिली जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने खेरवण बलीचा थाना पाटिया निवासी अशोक पुत्र कमाजी डामोर, शिशोद थाना बिछीवाड़ा निवासी आशीष पुत्र बाबूलाल, गामड़ी थाना सदर निवासी रणजीत पुत्र कावीलाल गमेती, गामड़ी थाना सदर निवासी अश्विन पुत्र रमेश चंद्र डामोर एवं मीठी महुडी, छाणी थाना खेरवाड़ा निवासी रौनक पुत्र कन्हैया लाल भगोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है।