सीमलवाडा महादेव मंदिर परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन ने भरी हुंकार, 16 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव
चौरासी। सीमलवाडा महादेव मंदिर परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन ने भरी हुंकार, 16 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव।
इसी को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी संगठन की कार्यकर्ताओं, सहायिका व आशाओ की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन संरक्षक प्रकाश पंड्या व जिला अध्यक्ष आंगनवाड़ी संगठन लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले 45 वर्षों से सरकार के हर छोटे-बड़े राजकीय कार्यों ने अपनी महती भूमिका निभाती आ रही है। परंतु फिर भी उनके साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के 36 प्रकार की सरकारी योजनाओं व कार्यों को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करती आ रही है। फिर भी उन्हें मजदूर के बराबर का वेतन भी प्राप्त नहीं हो रहा है। जिसको लेकर संगठन द्वारा सरकार व प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन सौंप कर अधिकार मांगों को मनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
सरकार द्वारा आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं करने के कारण16 दिसंबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन द्वारा जयपुर में विधानसभा पर धरना व धेराव कर अपनी प्रमुख मांगे जो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को राज्य कर्मचारी घोषित करने जो नहीं होने की स्थिति तक न्यूनतम 21 हजार रूपए मानदेय, वही ग्रेजुएटी पांच लाख व रिटायर के बाद 5 हजार रूपए प्रति माह देने की मांग करेगे। जो कि सरकार ने चुनावों से पूर्व अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, को पूर्ण करने की मांग करेंगे। इस मौके पर सहायक उपाध्यक्ष निर्मला बरांडा, कला पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष सीमलवाड़ा राजेश्री, प्रेमलता लौहार चाडोली, रेखा पाटीदार, उमा पाटीदार, सहित ब्लॉक की कई अन्य कार्यकर्ता, सहायिका, आशा मौजूद रही।