चौरासी | उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जिला डूंगरपुर के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद निःशुल्क नियमित निदान एवं जांच शिविर का आयोजन 30 अगस्त मंगलवार को ब्लॉक सीमलवाडा अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आरोग्य समिति, राजकीय आयुर्वेद औषधालय सरथुना में संपन्न हुआ । जिसमे उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जिला डूंगरपुर डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक निदेशक डॉ विजय कुमार जोशी के सानिध्य में आयोजित किया गया । शिविर कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एवं उपस्थित आरोग्य समिति सदस्य एवं ग्राम जनों की उपस्थिति में आयुर्वेद प्रणिता भगवान धन्वंतरि की पूजा माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।
उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय ने शिविर को लेकर अधिक से अधिक ग्राम जन आयुर्वेद औषधियों का एवं विविध जांचें का लाभ लेवे । ब्लॉक अधिकारी डॉ सतानंद सिंह ने बताया की ब्लॉक स्तरीय निदान एवं जांच शिविर हर माह ब्लॉक में एक शिविर लगाया जाता है और यह सातवा शिविर लगाया गया । जिसमें आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न रोगों के परामर्श कर आयुर्वेद औषधियों से चिकित्सा दी जाती है जिसमें विभिन्न रोगों के 31 मरीजों ने आयुर्वेद औषधियों से लाभ लिया । आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरथुना के सीएचओ डॉ अभयसिंह मालीवाड ने आयुर्वेद विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा स्वस्थ जीवन शैली एवं औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय के द्वारा पौधारोपण किया गया । सुबह योग प्रशिक्षिका निशा खांट द्वारा योग प्राणायाम करवाया गया ।
विविध रोगों के मरीजों जैसे डायबिटीज, बीपी, हृदय रोग, वात व्याधि, वन्ध्यत्व (बांझपन), मोटापा, पथरी, अर्श, भगंदर की आयुर्वेद औषधियों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा दी गई । प्रमेह, उच्च रक्तचाप, वात व्याधि, वन्ध्यत्व (बांझपन), केंसर, मोटापा जैसे रोगों की स्वस्थ जीवन शैली अभियान अंतर्गत विशेष जानकारी प्रदान की गई । शिविर में ब्लॉक अधिकारी डॉ सतानंद सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अभयसिंह मालीवाड, आयुर्वेद कंपाउंडर भंवर सिंह राव, भायचंद डामोर, परिचारक खेमराज रोत ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की । शिविर में आरोग्य समिति सदस्य जयसिंह डामोर, लाल सिंह डामोर, संगीता डामोर एवं विशेष अतिथि लक्ष्मण सिंह, बहादुरसिंह डामोर, अंबा बेन डामोर, कालु सिंह डामोर ग्राम जन उपस्थित रहें । न्यूज: डॉ अभयसिंह मालीवाड, सम्भागीय समन्वयक (पीआरएस) आयुर्वेद विभाग, जिला डूंगरपुर राजस्थान ।