सीमलवाडा | उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद निःशुल्क नियमित निदान एवं जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय सीमलवाड़ा में आरोग्य समिति के सदस्य हर्षद कलाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। हर्षद कलाल, समिति सदस्य भारत लाल रोत, कनुभाई वालंद, सरपंच प्रेम चंद भगोरा आदि अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा, तिलक एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
सम्भागीय समन्वयक पीआरएस आयुर्वेद विभाग डॉ. अभयसिंह मालीवाड ने आयुर्वेद विभाग में चल रही योजनाओं जैसे चिकित्सालय डूंगरपुर में पंचकर्म एवं आंचल प्रसूता केंद्र, सागवाड़ा चिकित्सालय में जरावस्था केंद्र, खड़गदा चिकित्सालय में आंचल प्रसूता केंद्र के बारे में जानकारी दी। घर घर औषधि योजना अंतर्गत गिलोय,तुलसी,अश्वगंधा, कालमेघ के बारे में विस्तृत बताकर रोपण एवं उपयोग के बारे में बताया। ब्लॉक अधिकारी डॉ. सतानंद सिंह ने विभागीय चल रहे शिविर के बारे में बताया और यह आठवां शिविर लगाया गया है। विविध रोगों के मरीजों जैसे डायबिटीज, बीपी, हृदय रोग, वात व्याधि, वन्ध्यत्व (बांझपन), मोटापा, पथरी, अर्श, भगंदर की आयुर्वेद औषधियों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा की गई । प्रमेह, उच्च रक्तचाप, वात व्याधि, वन्ध्यत्व (बांझपन), केंसर, मोटापा जैसे रोगों की स्वस्थ जीवन शैली अभियान अंतर्गत विशेष जानकारी प्रदान की गई ।
औषधीय पौंधों के गुण एवं उपयोगी जानकारी दी । साथ ही डायबिटीज के रोगियों की ब्लड शुगर जांच की भी लेबोरेटरी परीक्षण निःशुल्क किया गया एवं विविध रोगों के कुल 101 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा की गई । शिविर में ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ सतानंद सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अभयसिंह मालीवाड, आयुर्वेद नर्स परी परमार, आयुर्वेद कंपाउंडर भायचंद डामोर, परिचारक लकमा देवी ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी ।