सीमलवाडा | आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार उपनिदेशक डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय के निर्देशन एवं सहायक निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी के मार्गदर्शन में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद निःशुल्क नियमित निदान एवं जांच शिविर राजकीय आयुर्वेद औषधालय रास्तापाल द्वारा ग्राम पंचायत रास्तपाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ।
ब्लॉक लेवल अधिकारी डॉ. सतानंदसिंह के सान्निध्य में भगवान धन्वंतरि की पूजा कर शिविर का शुभारंभ किया गया। वही शिविर में विविध रोगों जैसे डायबिटीज, बीपी, पथरी, आमवात, संधिवात, स्त्री रोग, हृदय रोग, मसा, भगंदर, चर्मरोग, उदररोग इत्यादि का निदान परामर्श कर आयुर्वेद औषधियों से 95 मरीजों का उपचार किया गया।
इस दौरान ब्लॉक अधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतानंद सिंह पीठ, डॉ. अभयसिंह मालीवाड, सिथल, आयुर्वेद कंपाउंडर भायचंद डामोर, बांसिया, आयुर्वेद नर्स अनिता अहारी, रास्तापाल, परी परमार सीमलवाडा व परिचारक खेमराज, सिथल रोत ने सेवाएं दी । यह जानकारी पीआरएस डॉ. अभयसिंह मालीवाड ने दी।