चौरासी। डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के धुवेड गाँव में घर में सो रहे एक युवक को सांप ने काट लिया | इधर डूंगरपुर जिला अस्पताल में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई | मृतक युवक बीए फाइनल ईयर का छात्र था | वही युवक की मौत के बाद उसकी दो साल की बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है |
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की धुवेड निवासी 74 वर्षीय निवासी शंकरलाल पुत्र मावजी रोत ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में शंकरलाल रोत ने बताया की 30 सितम्बर को उसका 26 वर्षीय बेटा जयन्तिलाल रोत घर में सोया हुआ था | सुबह करीब 5 बजे एक सांप ने उसे काट लिया | जिसके बाद जयन्तिलाल ने घटना की जानकारी अपने पिता शंकरलाल व अपने भाई पूंजीलाल को दी | जिस पर पिता शंकरलाल व भाई पूंजीलाल जयन्तिलाल को बाइक पर बैठाकर सीमलवाडा अस्पताल पहुंचे | जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया | इसके बाद परिजनों ने जयंतीलाल को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया |
वही शनिवार सुबह उपचार के दौरान जयन्तिलाल की मौत हो गई | परिजनों ने मामले की जानकारी धम्बोला थाना पुलिस को दी | सुचना पर धम्बोला थाने के एएसआई अशोक कुमार कलाल डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया | मृतक जयन्तिलाल सीमलवाडा के एक निजी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था | वही उसकी दो साल की एक बेटी भी है | इधर युवक की मौत के बाद उसकी दो साल की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है |