चौरासी विधायक राजकुमार ने प्रतिभावान 40 विद्यार्थियो को करवाई हवाई यात्रा
10 व 12 वी में टोपर रहे विद्यार्थियों को उदयपुर से दिल्ली जाने का मिला मौका
चौरासी | डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार रोत ने अपना वायदा निभाते हुए प्रतिभावान 40 विद्यार्थियो को हवाई यात्रा करवाई है | विधायक रोत ने उनके विधानसभा क्षेत्र में 10 व 12 वी में टोपर रहे विद्यार्थियों को उदयपुर से दिल्ली तक हवाई यात्रा का मौका दिया है | इन विद्यार्थियो में 10-10 विद्यार्थी तीन ब्लोक्स से है वही 10 विद्यार्थी विधायक रोत की गृह पंचायत के स्कूल के शामिल है |
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने बताया की उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया था | वही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए कक्षा 10वी व 12वी के प्रत्येक पंचायत समिति से 10 उत्कर्ष विद्यार्थियों को हवाई यात्रा से दिल्ली की यात्रा और कुछ खास चुनिंदा जगहों पर भ्रमण करवाने की बात कही थी | इसी के तहत विद्यार्थियों में अव्वल आने का उत्साह बढ़ा और सभी विद्यार्थियों ने खूब मेहनत की और बेहतरीन परिणाम दिये। उन्होंने बताया की चौरासी विधानसभा क्षेत्र के 40 विद्यार्थियों का ब्लॉक स्तरीय मेरिट में चयन हुआ था | जिसमें इन 40 में से 33 लड़कियों ने और 7 लड़कों ने जगह बनायी। इन 40 विद्यार्थियों के साथ विधायक राजकुमार रोत एवं शिक्षकों सहित कुल 50 लोगों के ग्रुप ने आज सुबह 8.45 पर इंडिगो एयरलाइन से उदयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा की।
विधायक रोत ने बताया की इन सभी विद्यार्थियों का दिल्ली में 3 दिवसीय भ्रमण रखा है जिसमे उन्हें तीन दिनों तक दिल्ली में इंटरनेशनल युथ होस्टल, रेल्वे म्यूजियम, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार नेशनल म्यूजियम, लाल किला, साइस म्यूजियम, जामा मस्जिद एवं शांति भवन संसद भवन व राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करवाया जायेगा | उन्होंने बताया की यह मुहिम पिछली क्लास में पढ़ने वाले बच्चों में भी एक प्रेरणा का कार्य करेगी। सभी बच्चों में आगे बढ़ने की (कॉम्पिटिशन) भावना बढ़ेगी और आने वाले समय में हमारे यहां से कई प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी जो पूरे डूंगरपुर जिले एवं आदिवासी समाज का नाम रोशन करेंगे।