चाडोली गांव में रात को अज्ञात बदमाशों ने मचाया जमकर तांडव, किसानो का हुआ लाखो का नुकसान
चौरासी | धंबोला थाना क्षेत्र के चाडोली गांव में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। खलिहान में रखी धान की फसल एवं खेतों में कटी हुई घास को आग लगा दी। सरपंच रमेश चंद्र भगोरा ने बताया कि चाडोली गांव में किसान भगवान लाल पुत्र राजेंग पाटीदार के खलिहान में कटी हुई धान की फसल एकत्रित की हुई थी जिसको अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया वही ईश्वर पुत्र माधव लाल पाटीदार, गोपाल पुत्र केवलजी पाटीदार , कांतिलाल पुत्र रावण पाटीदार एवं मोहनलाल पुत्र खेमजी पाटीदार के खेतों में कटी हुई घास को भी आग के हवाले कर दिया।
जिस वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने तकरीबन डेढ़ लाख रुपयों का नुकसान किया है। वही पटवारी के मौका निरीक्षण के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो सकेगा। अज्ञात लोगों द्वारा धान की फसल एवं घास को आग लगा देने की सूचना पर ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश जताया है एवं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।