चौरासी। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गौरीशंकर पंड्या की 22 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व विधायक शंकर लाल अहारी, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रियकांत पंड्या, प्रधान कारीलाल ननोमा ने स्व गौरीशंकर पंड्या की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्व गौरीशंकर पंड्या ने वागड़ गांधी भोगीलाल पंड्या के साथ मिल कर देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया था। उनकी जीवनी सही मायने में देश सेवा, समाज सेवा, गरीब सेवा की रही है। उनकी जीवनी को आत्मसात करने की जरूरत है। स्व गौरीशंकर पंड्या के पुत्र प्रियकांत पंड्या,हंसमुख पंड्या, गोपाल पंड्या एवं जगदीश पंड्या ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल भट्ट, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, युवा नेता पूर्व सरपंच रूपचंद भगोरा, उपसरपंच परेश पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी दिनेश पंड्या, समाजसेवी प्रकाश पंड्या, नरेंद्र उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, देवेंद्र उपाध्याय, हेमंत शाह, राकेश शाह, किशोर पंड्या, जयेश पंड्या, दिनेश पंड्या, जगदीश पंड्या, ब्राह्मण समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसमुख पंड्या, गोपाल पंड्या, पूर्व सरपंच खातु राम , पूर्व सरपंच जीवा भाई भगोरा, हबीब भाई, शाहिद बंगा, गोवर्धन डेचिया सहित कई समाजसेवियों ने स्वर्गीय गौरी शंकर पंड्या की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।