मोड मेवाड़ा कलाल समाज चौखला चौरासी की नवीन कार्यकारिणी को लेकर जनरल बैठक हुई आयोजित

On

WhatsApp Image 2022-09-29 at 5.07.59 PM
हीरालाल कलाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष

सीमलवाड़ा | कस्बे में समाज नोहरे में कार्यकारी अध्यक्ष शंकर लाल वाघपुर की अध्यक्षता, संरक्षक सुखलाल कलाल के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ अंबालाल ढूंढावाडा के विशेष अतिथि में बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव प्रभारी एसीबीईओ मनोज कलाल, सह प्रभारी जयंती लाल बांसिया, जगदीश पीठ, डायालाल सीमलवाड़ा एवं गुणवंत कलाल बांसिया ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की। इससे पूर्व भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन, पूर्व अध्यक्ष स्व धनजी भाई की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया, जिसके बाद स्व धनजी भाई को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

WhatsApp Image 2022-09-29 at 5.08.00 PM (2)

कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए हीरालाल धंबोला, गजेंद्र पीठ, अमृत लाल रास्ता, लालजी करावाड़ा, शंकर लाल वाघपूर एवं नरेश शिशोदरा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसके बाद समाज ने समाज हित में चली आ रही परिपाठी को बनाए रखने की अपील करते हुए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित करने सात दावेदारों को आपसी सहमति से फैसला लेने की अपील की। जिसके बाद सातों दावेदारों ने चर्चा करते रहते हीरालाल धंबोला के समर्थन में शेष छः जनों ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए।  चुनाव प्रभारी मनोज कलाल ने हीरालाल धंबोला को निर्विरोध अध्यक्ष की घोषणा की। शेष कार्यकारिणी का विस्तार आगामी जनरल बैठक में करने का निर्णय लिया गया।

WhatsApp Image 2022-09-29 at 5.08.00 PM (1)

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरालाल कलाल ने कहा कि समाज को नई दिशा दिलाने को लेकर युवाओं एवं महिलाओं की कार्यकारिणी में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। समाज में कुरीतियों एवं फिजूल खर्ची को रोकने कठोर नियम बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि 9 अक्तूबर को बांसवाड़ा में अविवाहित युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवं बेणेश्वर धाम पर 1008 कुंडीय महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में यजमान बनने की अपील की। साथ ही समाज की नवीन भूमि पर संसाधन जुटाने, हॉल का निर्माण कराने को लेकर भी चर्चा की। बैठक में हवचंद, कांतिलाल, नटवर लाल, रणछोड़, जसवंत, अशोक, नरेश, कोदर लाल, जाधव लाल, केशव लाल, पन्नालाल, देवीलाल, दाडमचंद, पुनमचंद, अनिल पटेल, शंकर लाल, शिवलाल, नरेंद्र कुमार, चंदू लाल, दिनेश कुमार, योगेश, सुनील, पंकज कुमार सहित 16 गांवों के समाजजन मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV