निकुंज भोई मौत मामले में परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, मामले के खुलासे की मांग की
चौरासी। -डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गड़ा पट्टापीठ रोड दिवाली के दूसरे दिन युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया | इस मौके पर परिजनों ने डूंगरपुर एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कुछ संदिग्धों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व खुलासे की मांग की है |
बॉडी-मामले के अनुसार दिवाली के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को गड़ा पट्टापीठ निवासी 22 वर्षीय निकुंज भोई का शव गड़ा पट्टापीठ मार्ग पर पड़ा हुआ मिला था | वही उसकी स्कूटी पास में गिरी हुई थी | मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया था | वही परिजनों ने मौत पर संदेह जताया था | मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है | लेकिन पुलिस की जांच से असंतुष्ट मृतक के परिजन व ग्रामीण गडापट्टा पीठ गाँव से आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर परिजनों व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया और निकुंज भोई की मौत के मामले में न्याय की मांग की |
इस मौके पर परिजनों ने बताया की दिवाली के दिन निकुंज के कुछ लोगो के साथ शराब पार्टी की थी उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था और अगले दिन उसका शव गड़ा पट्टापीठ मार्ग पर पड़ा हुआ मिला था | परिजनों ने उन लोगो पर निकुंज की हत्या करने का संदेह जताया था और धम्बोला थाना पुलिस को रिपोर्ट भी दी थी | लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है |
इधर धरना-प्रदर्शन के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने डूंगरपुर एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में परिजनों व ग्रामीणों ने कुछ संदिग्धों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व खुलासे की मांग की है |