निकुंज भोई मौत मामले में परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, मामले के खुलासे की मांग की 

On

चौरासी। -डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गड़ा पट्टापीठ रोड दिवाली के दूसरे दिन युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया | इस मौके पर परिजनों ने डूंगरपुर एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कुछ संदिग्धों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व खुलासे की मांग की है | 

IMG_20221103_165051

बॉडी-मामले के अनुसार दिवाली के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को गड़ा पट्टापीठ निवासी 22 वर्षीय निकुंज भोई का शव गड़ा पट्टापीठ मार्ग पर पड़ा हुआ मिला था | वही उसकी स्कूटी पास में गिरी हुई थी | मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया था | वही परिजनों ने मौत पर संदेह जताया था | मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है | लेकिन पुलिस की जांच से असंतुष्ट मृतक के परिजन व ग्रामीण गडापट्टा पीठ गाँव से आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर परिजनों व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया और निकुंज भोई की मौत के मामले में न्याय की मांग की |

IMG_20221103_165145

इस मौके पर परिजनों ने बताया की दिवाली के दिन निकुंज के कुछ लोगो के साथ शराब पार्टी की थी उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था और अगले दिन उसका शव गड़ा पट्टापीठ मार्ग पर पड़ा हुआ मिला था | परिजनों ने उन लोगो पर निकुंज की हत्या करने का संदेह जताया था और धम्बोला थाना पुलिस को रिपोर्ट भी दी थी | लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है |

IMG_20221103_165118

इधर धरना-प्रदर्शन के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने डूंगरपुर एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में परिजनों व ग्रामीणों ने कुछ संदिग्धों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच व खुलासे की मांग की है |

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV