पीठ में 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वस्थ जीवन शैली की दी जानकारी ।
सीमलवाड़ा। सीमलवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण लाल डामोर के सान्निध्य में चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान आधारित तथा निपुण भारत मिशन गैर आवासीय 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर द्वितीय चरण के समापन समारोह के अवसर पर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वस्थ जीवन शैली अभियान के अंतर्गत सम्भागीय समन्वयक पीआरएस आयुर्वेद विभाग जिला डूंगरपुर डॉ अभयसिंह मालीवाड द्वारा ब्लॉक सीमलवाडा प्रशिक्षण स्थल पर 150 संभागी शिक्षकों के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया । जिसमे आयुष में वर्णित दिनचर्या, ऋतुचर्या, सद्वृत्त आचार रसायन, आहार विहार, पथ्यापथ्य, योग आदि की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई । डॉ मालीवाड ने स्वास्थ्य के प्रति बयान से जागरूकता उत्पन्न करने के परिणाम स्वरूप देश के युवाओं का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास श्रेष्ठतम होना बताया । बाल, युवा प्रौढ़ सभी निरोगी रहकर दीर्घायु रह सकते है । वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या, खानपान की गलत आदतें, आलस्यपूर्ण जीवन, नशे की आदतें, अत्यधिक मानसिक तनाव इत्यादि कारणों से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, पथरी, वन्ध्यत्व, कटीशूल वात रोग इत्यादि होना बताया ।
शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य को सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया । साथ ही घरेलू सामान्य उपचार के साथ विरुद्ध आहार एवं उत्तम स्वास्थ्य की सलाह दी । शिविर प्रभारी अजीत जैन ने बताया की सभी शिक्षक गण को मौसमी बीमारियों की जानकारी देते हुए आयुष काढ़ा दिया गया । आयुर्वेद विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया । कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुरेश पाटीदार, हर्षवर्धन सिंह चौहान, मांगी लाल खराड़ी, भगवान लाल खांट, आशा अहारी सहित अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार ने किया एवं अंत में आभार की रस्म प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान ने की । यह जानकारी डॉ अभयसिंह मालीवाड ने दी।