चौरासी । डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के भादर गाँव में 10 फीट गहरे पानी के गड्ढे में गिरने से विवाहिता की मौत के मामले के दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हुआ। इधर मामले में पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए ससुराल पक्ष पर जान से मारने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की भादर निवासी विनोद भाबोर की शादी मई माह में लक्ष्मणपुरा सागवाडा निवासी पायल से हुई थी | कल 20 वर्षीय पायल शौच के लिए गई थी | लेकिन काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी थी | पायल के घर नहीं लौटने पर पायल का पति विनोद और देवर संजय उसे तलाशने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान घर से करीब 50 मीटर दूर 10 फीट गहरे पानी के गड्ढे में पायल का शव मिला था | सुचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया था। वही पीहर पक्ष को सूचना दी थी। लेकिन सूचना के बाद भी देर शाम तक पीहर पक्ष नही आया ।
जिसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। वही आज सुबह पीहर पक्ष के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे। जहां पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। वही पायल की मौत पर संदेह जताते हुए उसे मार डालने के भी आरोप लगाए। इस बीच धंबोला थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। वही पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है