चौरासी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को गोविंद गुरु मानगढ़ धाम में विशाल सभा को संबोधित करने वाले है, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी सोमवार को सीमलवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे। विधायक जोशी ने वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूनी मगरी धाम एवं जन्मस्थली मड़ी मगरी धाम बांसिया पहुंच दर्शन का लाभ लिया। करण गिरी महाराज, गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी एवं नारायण गिरी से आशीर्वाद लेकर धाम से जुड़ी एवं सालभर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी ली। दोनों धाम पर विकास कार्य करवाने की मांग पर एमएलए जोशी ने केंद्र सरकार तक मांग पहुंचाने आश्वस्त किया। मानगढ़ धाम पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
इस प्रकार उदयपुर पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विपलवी, संभाग मीडिया प्रभारी कीर्ति पंड्या, ओबीसी प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष देवेंद्र दर्जी, सीमलवाड़ा उप सरपंच परेश पाटीदार, वार्ड पंच पंकज बंजारा सहित मौजूद रहे। एमएलए जोशी ने कहा कि देश में धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह काम भाजपा ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम की शहादत को नजर अंदाज कर इतिहास को दबा दिया गया। अब मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा रहा है जोकि ऐतिहासिक कार्य है। आदिवासी समाज का जन जन आस्था का केंद्र मानगढ़ धाम पर पीएम की सभा को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।