सीमलवाड़ा ब्लॉक स्तरीय बाल गोपाल दूध योजना एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण समारोह का आयोजन हुआ

On

सीमलवाड़ा। ब्लॉक स्तरीय बाल गोपाल दूध योजना एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया । मणि बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीमलवाड़ा में मंगलवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि स्वस्थ और शिक्षित को हमारा भविष्य, इसी सोच और विश्वास के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं  बाल गोपाल दूध योजना की शुरुआत की गई  है।

IMG_20221129_222355

 जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल में नामांकन में वृद्धि , ड्रॉपआउट को रोकने एवं पोषण स्तर में वृद्धि लाना है।  पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 1000 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं जिसके माध्यम से प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर गरीब एवं किसान के बच्चों को शिक्षण कार्य उपलब्ध कराना है।  दूसरी और स्कूलों में शिशु का वाटिका प्री प्राइमरी की शुरुआत की गई है।

IMG_20221129_222430

समारोह के अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुस्ताक अहमद पठान, जगदीश पंड्या, हबीब भाई , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धनपाल भाई, मनोज कलाल, दिव्यकांत शाह रहे।  कार्यवाहक प्रिंसिपल विभा उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया।  संचालन दिलीप सिंह चौहान एवं आभार मनोज कलाल ने जताया।  गोविंद गुरु राउमावि बांसिया में बाल गोपाल दूध योजना शुरुआत समारोह में समाज सेवी लक्ष्मण सिंह चौहान ,  गजराज सिंह चौहान , पीटीए अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान , रमण लाल डामोर , बंसीलाल सहित के सानिध्य में समारोह हुआ ।

IMG_20221129_222459

कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रफुल्ल पंड्या ने स्वागत उद्बोधन दिया।  संचालन कुंदन सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान ने जताया । दूसरी और राउमावि लिखी बड़ी में सरपंच किरण देवी, उपसरपंच राजेश प्रजापत, प्रिंसिपल मुकेश पंड्या के सानिध्य में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दूध वितरण की शुरुआत की गई है एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किए गए। वही राउमावि बोडामली में प्रिंसिपल रमेश पाटीदार, एसडीएमसी अध्यक्ष अंबालाल परमार , महिपाल डिंडोर के सानिध्य में दूध वितरण योजना की शुरुआत की गई है।  राजकीय प्राथमिक विद्यालय झेला फला में संस्था प्रधान मुकेश कोठारी के सानिध्य में बच्चों को दूध पिलाया गया । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौतरा में उदयलाल बंजारा , रमण भाई , भूपेंद्र बंजारा के सानिध्य में दूध वितरण समारोह आयोजित किया गया।

Advertisement

Related Posts

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV