सीमलवाड़ा। पंचायत समिति सीमलवाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रविवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। विकास अधिकारी महेंद्र सैनी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के आदेशानुसार ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है।
ग्राम पंचायत सीमलवाड़ा में रविवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन सरपंच विजयपाल डोडियार की अध्यक्षता में हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की देखरेख एवं गौ सेवा को लेकर गौशाला हेतु जमीन आवंटन कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। वार्ड पंच संजय भोई, उप सरपंच परेश पाटीदार, राहुल पंड्या, भूपेश वैष्णव, शिवलाल, राकेश दर्जी, देवीलाल कलाल, देवेंद्र दर्जी, जयेश वसीटा सहित ने ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कस्बे के गायत्री चौक पर साफ सफाई को लेकर कोरम के सदस्यों ने जायजा लिया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत सफाई को लेकर जागरूकता का संदेश दिया। विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव लिए गए।
वही राजीव गांधी सेवा केन्द्र बांसिया में सरपंच सूरज देवी डोडियार की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार के मुख्य आतिथ्य में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। सबसे पहले ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल बंजारा ने विशेष ग्राम सभा की जानकारी दी।जिसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने विकास कार्यों के प्रस्ताव दर्ज कराए। गांव में रोड लाइट का विस्तार करने, पेयजल आपूर्ति ठप्प होने, श्मशान घाट निर्माण, सीसी सड़क निर्माण सहित विकास कार्य के प्रस्ताव लिए गए।
इस दौरान पूर्व सरपंच जसवंत रोट, उप सरपंच देविका डामोर, वार्ड पंच किशु भाई यादव, तुलसी बारिया, रणछोड़ कोटेड, नारायण लाल ननोमा, तुलसी डेंडोर, पटवारी संगीता पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।