घर में आंगन में व्यक्ति का मिला संदिग्ध अवस्था में शव, गला दबाकर हत्या का संदेह, पिता ने लगाया बहु पर आरोप
चौरासी | डूंगरपुर जिले के कुआ थाना क्षेत्र के ढूंढी गाँव में घर के आंगन में व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई | मृतक के मुंह से खून निकल रहे थे वही उसके गले पर रस्सी के निशान थे | ऐसे में प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है | वही मृतक के पिता ने अपनी बहु पर हत्या का आरोप लगाया है | दो दिन पहले हुए झगडे के बाद से मृतक की पत्नी गायब है | फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
डूंगरपुर जिले के कुआ थाने के थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की ढूंढी गाँव निवासी देवा कटारा ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में देवा कटारा ने बताया है कि दो दिन पहले उसके 45 वर्षीय बेटे भूरा कटारा का उसकी पत्नी कंकू के साथ किसी से फोन पर बात करने को लेकर झगडा हुआ था | झगडा होने के बाद भूरा की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी | वही भूरा की पत्नी कंकू अपने पीहर भी नहीं पहुंची थी | वही देवा कटारा ने बताया की रात को सब खाना खाकर सोये थे | भूरा घर के आंगन में सोया था | सुबह जब सब उठे तो देखा की आंगन में भूरा का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था | भूरा के मुंह से खून निकल रहे थे वही उसके गले पर रस्सी के निशान थे |
इधर घटना के बाद परिजनों ने मामले की सुचना कुआ थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया | इस दौरान मृतक के पिता ने अपनी बहु कंकू पर किसी के साथ मिलकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया | जिस पर पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सागवाडा अस्पताल पहुँचाया | जहा पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |