धंबोला में निःशुल्क 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में न्यूरो पंचकर्म थेरेपी से किया उपचार

On

चौरासी | आयुर्वेद विभाग डूंगरपुर उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं सहायक निदेशक डॉ विजय कुमार जोशी के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धंबोला में चल रहे निःशुल्क 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में शिविर प्रभारी डॉ अभयसिंह मालीवाड के सान्निध्य में न्यूरो पंचकर्म थेरेपी द्वारा कमरदर्द, घुंटनों के दर्द, लकवा ईत्यादि की आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शान्ति लाल परमार (महुडी), साथ ही अग्निकर्म चिकित्सा संधिवात जैसे घुंटनों के मरीजों की आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ कंचन मीणा (खड़गदा) के सान्निध्य में आयुर्वेद आउटडोर एवं इंडोर मरीजों की चिकित्सा विशेष रूप से की गई । चिकित्सा करने के पश्चात तुरंत ही आराम मिलना मरीजों ने बताया ।

IMG-20230223-WA0081

इस चिकित्सा में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ पियूष बुनकर, डॉ जयंत कुमार यादव, डॉ ज्योति डामोर, डॉ यशवंत परमार, आयुर्वेद कंपाउंडर रामलाल भगोरा, गोविन्द राम, नर्स पारी परमार, परिचारक राजेन्द्र प्रसाद डामोर, उदय लाल, लक्ष्मी देवी ने सहयोग प्रदान कर सेवाएं दी । भर्ती सभी मरीजों को आयुर्वेद औषधियां एवं निरंतर चेक अप अर्श विशेषज्ञ डॉ सतानंद सिंह द्वारा शल्य कक्ष में किया जाता है जिसमे आयुर्वेद कंपाउंडर भायचंद डामोर, सुखलाल कलासुआ, विमल प्रकाश रॉत, नर्स अर्चना आमलिया, परिचारक कन्हैया लाल, कांतिलाल ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ।

IMG-20230223-WA0080

शिविर प्रभारी डॉ मालीवाड ने बताया की सभी भर्ती मरीजों को नियमित जांच एवं औषधि वितरण किए जाकर परहेज के रूप में निर्धारित भोजन निःशुल्क दिया जा रहा है । विविध भामाशाह द्वारा भर्ती मरीजों को नि:शुल्क फल एवं बिस्किट उनकी अच्छी सेहत के लिए दान एवं सहयोग की भावना से बांटे गए ।

IMG-20230223-WA0083

भामाशाह में पूर्व वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ लाल शंकर पाटीदार घाटा सेमलिया, शिक्षा विभाग अध्यापक अमृतलाल डामोर मांडली (चांदन स्कूल), आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ ललित कुमार स्वर्णकार सागवाड़ा, समाजसेवी ब्रजमोहन पंड्या धंबोला, शिक्षा विभाग भूपेश कोठरी स्वामी विवेकानंद स्कूल सीमलवाड़ा, पूर्व उपनिदेशक डॉ रमेश चंद्र लोहार धंबोला, परेश कुमार उपाध्याय एलआईसी सीमलवाड़ा का आयुर्वेद शिविर में सहयोगदान रहा ।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV